अब मिलेंगे Apple से बढ़िया AirBuds सिर्फ ₹४,९९९ में

Image Source : GizChina, GSMArena


Realme  पिछले कुछ समय से एक mobile devices  की इकोसिस्टम बनाने में लगा है। उसका सबसे लेटेस्ट उदहारण Realme का एप्पल जैसा दिखने वाला AirBuds. काफी समय इस नए डिवाइस की झलक आपने इंटरनेट पे देखि रहेंगी.

आज flipkart  उसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन लिस्ट किया था, किन्तु तुरंत ही वह लिस्टिंग को हटाया गया। GizChina की रिपोर्ट्स से हमे यह पता चला की, इस नए AirBuds की कीमत ₹४,९९९ होगी।  जो की देखा जायेगा तो प्रीमियम ब्लूटूथ वायरलेस earbuds में सब से काम मानी जा रही है।

Realme Air Buds के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभीतक कंपनी ने कुछ विस्तार में नहीं बताया। हलाकि Flipkart की लिस्टिंग से हमें यह समज में आया की, इस नए ब्लूटूथ डिवाइस पे आप ५% का डिस्काउंट पा सकते हो अगर आपके पास एक्सिस बैंक का कार्ड है तो।

जैसे ही Realme Air Buds को लॉन्च किया जायेगा हम इसके बारे में डिटेल में पोस्ट डालेंगे।  तो हमारे ब्लॉग को subscribe करे ताकि ऐसी लेटेस्ट इनफार्मेशन आपको जल्द से जल्द मिल जाये। 

Post a Comment

0 Comments